अखिर क्यों शमी को फटे जूते के साथ करनी पड़ी गेंदबाजी? ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने खोला राज

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को बुरी हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट का अबतक का अपना सबसे कम स्कोर बनाया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाजों ने भारतीय टीम के बल्लबाजों की छुट्टी कर दी। टीम इंडिया ने अपनी पारी को सिर्फ 9 विकेट गवांते हुए 36 रन पर ही समांप्त कर दिया। बता दें कि मैच के दौरान मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोटिल हो गए थे जिसके कारण वे बैटिंग नहीं कर सके।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 90 रनों की चुनौती रखी जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम के धुआंधार बल्लेबाजों ने सिर्फ 2 विकटों को खोकर हांसिल कर लिया। इस मैच में आप सभी ने एक अजीबोगरीब चीज देखी होगी। बता दें कि गेंदबाज मोहम्मद शमी फटे जूतों के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए। वहीं इसके पीछे का कारण ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न (Shane Warne) ने बताया।

जब मैदान में न गेंदबाजी करने के लिए सामने आए तो उनके बाएं पैर के आगे का जूता फटा हुआ नजर आया। शमी के फटे जूते के पीछे का कारण बताते हुए शेन वॉर्न ने कहा कि, “शमी के बाएं पैर को ज्यादा स्पेस की जरूरत होती है, जब तेज गेंदबाज अपने हाई आर्म एक्शन को पूरा करता है। इसलिए, उनकी गेंदबाजी पर कोई निगेटिव प्रभाव ना पड़े, इस वजह से शमी के जूते में छेद था। वार्न ने बताया कि उस छेद की वजह से शमी का लेफ्ट पैर पूरी तरह से फ्री रहता है, जब वह गेंदबाजी के लिए लैंड करते है और इससे वह अपनी गेंद को सही तरीके से फेंक पाते हैं।”

मैच के दौरान पैट कमिंस (Pat Cummins) की एक गेंद मोहम्मद शमी के हाथों में काफू तेज से लगी। जिसके बाद वे काफी दर्द के साथ मैदान में दिखाई दिए और आगे की गेंदबाजी न करने का फैसला उन्होंने लिया। यदि बात करें एक समाचार एजेंसी की तो उसके मुताबिक शमी बाकी 3 मैचों से बाहर हो चुके हैं। वहीं शमी के बाहर हो जाने से भारतीय क्रिकेट टीम पहले से काफी कमजोर नजर आ रही है।

LIVE TV