अखरोट के अनोखे फायदों से कम होता है कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर

अखरोटत्योहार का सीजन आते ही घरों में मिठाई और ड्राई फ्रूट्स आते रहते हैं. लेकिन कुछ लोगों को ड्राई फ्रूट्स पसंद नहीं होते. वहीं कुछ लोग ड्राई फ्रूट्स खाने का मौका भी नहीं न छोड़ते हैं. अखरोट स्वाद के साथ सेहत का भी खास ख्याल रखते हैं. इसके फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे. अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स पाए जाते है, जिसके कारण यह आपके शरीर की समस्याओं से आराम दिलाता है.

डाइजेशन सुधरता है

अखरोट हमारे लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम को ठीक रखता है. डाइजेशन को ठीक रखने के लिए हमें हर रोज अखरोट खाना चाहिए. इसमें पाया जाने वाली प्रोटीन हमारे दिमाग को चुस्त-दुरुस्त रखता है.

अच्छी नींद

अखरोट में पाया जाने वाला मेलाटोनिन अच्छी नींद लिए बहुत ज़रूरी होता है. इसलिए अच्छी नींद के लिए अपने डाइट में अखरोट को शामिल करें और रात में एकदम चैन की नींद लें.

ब्लड प्रेशर कम करने के लिए

यह भी पढ़ें : धनिया की कुछ पत्तियां करेंगी चमत्कार, हर मर्ज का है इलाज  

अखरोट में बहुत अधिक मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स पाया जाता है. इसलिए इसे खाने से हमारा कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम बिल्कुल ठीक रहता है. जिससे कारण हाई ब्लडप्रेशर को कंट्रोल किया जाता है और इसके कारण हार्ट-अटैक का भी खतरा कम हो जाता है.

कोलेस्ट्रॉल कम करता है

अखरोट के सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कम होता है, जिससे हमारा शरीर फुर्तीला रहता है.

बालों और हड्डियों को मजबूत करता है

अखरोट में पाया जाने वाला ओमेगा-3 फैटी एसिड्स बालों और हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है.

LIVE TV