
अंक ज्योतिष में हर व्यक्ति का एक अंक मुख अंक होता है। इसी मुख अंक को अंक स्वामी बोलते हैं। अंक स्वामी के द्वारा आपके भाग्य का आंकलन किया जाता है। आपके करियर, व्यवसाय, नौकरी, प्रेम और आपके जीवन की हर छोटी व बड़ी बात को, यह आपका स्वामी अंक आपके लिए तय करता है।
अंक ज्योतिष इस बात पर निर्भर करता है कि जन्म तिथि पर कौन से ग्रह का क्या असर होता है। अंको का असर आपके जीवन में अच्छा या बुरा दोनों तरीकों से प्रभाव डालता है।
तो आइए जानते हैं कि वर्ष भर के हर महीने की 5 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति के जीवन पर इस अंक का क्या प्रभाव पड़ता है।
5 तारीख को जन्म लेने वालों का भाग्यफल–
जिन व्यक्तियों का जन्म 5 तारीख को हुआ हो, वे सभी मूलांक 5 के लोग होते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार अंक 5 का स्वामी बुध ग्रह है। बुध ग्रह बुद्धि और विवेक का प्रतिक है। बुध के प्रभाव से इस अंक के व्यक्ति काफी बुद्धिमान और तुरंत निर्णय लेने वाले होते हैं।
अंक 5 वाले काफी स्टाईलिश होते हैं और वैसे ही कपड़े पहनना पसंद करते हैं। इनकी सभी से बहुत जल्द दोस्ती हो जाती है और ये सभी से अच्छी दोस्ती निभा सकते हैं। दोस्तों के लिए यह जितने उदार और शुभचिंतक होते हैं ठीक इसके विपरीत दुश्मनों के लिए उतने ही बुरे।
इस दिन जन्में लोगों के लिए ध्यान रखने योग्य कुछ ख़ास बातें–
- इन लोगों के लिए बुधवार और शुक्रवार शुभ होते हैं।
- रंगों में इनके लिए हल्का ब्राउन, सफेद और चमकदार बेहद लाभदायक है।
- इन्हें गहरे रंग के कपड़े कम से कम पहनना चाहिए।
- इनके लिए5, 14, 23 तारीखें भाग्यशाली होती हैं।





