११,000 की बिजली का तार टूटने से गरीब किसान की दस बीघा गेहूँ की फसल जलकर राख

ग्यारह हजार की बिजली का तार टूटने से गरीब किसान की दस बीघा गेहूँ की फसल जलकर राख ।
मण्डावर क्षेत्र के खिरनी गाँव का मामला ।
पहले भी तार टूटकर बैल की हुई थी मौत ।
बिजली विभाग सोया है कुभकर्णी नींद,हो सकता है इससे भी बड़ा हादसा  ।