
मुंबई । डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘1921’ में एक्ट्रेस जरीन खान को लिया है। भट्ट ने एक बयान में कहा, “हमने ज़रीन खान को फिल्म में लिया है, जिन्होंने ‘हेट स्टोरी 3’ की गरिमा बढ़ाई थी।”
ज़रीन खान की नई फिल्म
फिल्म संगीत के छात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है। जरीन इसमें मुख्य किरदार निभाएंगी। फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर में शुरू होगी।
जरीन ने कहा, “अपने सबसे पसंदीदा निर्देशकों में से एक विक्रम भट्ट के साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार है। यह काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।”
ज़रीन खान का बना मज़ाक
सोशल मीडिया पर नकारात्मक टिप्पणियों के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर जरीन ने कहा,”नहीं कभी नहीं। मुझे इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता।”
‘हेट स्टोरी 3’ की हॉट एक्ट्रेस जरीन साई कबीर की आगामी फिल्म ‘डिवाइन लवर्स’ में दिखाई देंगी। जरीन को 2006 की फिल्म ‘अक्षर’ के सीक्वल में भी देखा जाएगा।
फिल्म के बारे में पूछे जाने पर जरीन ने कहा, “हां मैं इसका (अक्षर 2) हिस्सा हूं। हम जून के अंत से फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।”