बस एक बार ट्राई करें इस हेल्दी और टेस्टी स्मूदी, फिर कभी मिस नहीं करेंगे आप ब्रेकफास्ट
वजन घटाने के लिए फलों को हमेशा से अच्छा विकल्प समझा जाता है. फलों में मौजूद पोषक तत्वों हमारी त्वचा, बालों और हड्डियों के लिए अच्छे होते हैं. कुछ फल ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल लोग जूस और स्मूदी बनाने के लिए करते हैं.
वजन घटाने के लिए फलों को हमेशा से अच्छा विकल्प समझा जाता है. फलों में मौजूद पोषक तत्वों हमारी त्वचा, बालों और हड्डियों के लिए अच्छे होते हैं. कुछ फल ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल लोग जूस और स्मूदी बनाने के लिए करते हैं. स्मूदी फल, दूध और ड्राई फ्रूटस के कॉम्बिनेशन से बनाई जाती है, और आज हम बताने जा रहे कीवी से बनने वाली टेस्टी और हेल्दी कीवी स्मूदी के बारे में. मगर इससे पहले आपको कीवी के गुणों के बारे में पता होना चाहिए. कीवी को कीवीफ्रूट और चाइनीज़ गूजबेरी के नाम से भी जाना जाता है.
यह बहुउपयोगी फल है, जो सैलेड, आइसक्रीम, डिजर्ट गार्निशिंग और मैरीनेट के काम आता है. कीवी आवश्यक विटामिन और खनिजों से भरी हुई है जो आपका पोषण बढ़ाने के लिए कई तरह से काम करते हैं.
कीवी एशिया और ऑस्ट्रेलिया में बहुत लोकप्रिय है, वहीं पिछले कुछ सालों में पश्चिमी देशों में भी इसे लोकप्रियता हासिल हुई है. कीवी आपके इम्युन सिस्टम को भी इम्प्रूव करने में मदद करती है. कीवी विटामिन और मिनरल्स का पावरहाउस है, इसमें विटामिन ए, बी 6, बी 12, ई, और पोटेशियम, कैल्शियम, लोहा और मैग्नीशियम होता है. ये सभी पोषक तत्व शरीर में ब्लड सर्क्यूलेशन को सही रखने, स्वस्थ्य हड्डियां और अच्छी दृष्टि बनाएं रखने में योगदान करते हैं.
IND vs NZ: बस ‘दो कदम’ दूर है चमचमाती ट्राफी, जानें इस सेमीफाइनल से जुड़ी कुछ खास बातें
कीवी का सेवन आप किसी भी तरह से कर सकते हैं लेकिन, अब हम बात करेंगे इससे बनने वाली स्मूदी के बारे में. इस स्मूदी को बनाना काफी आसान है और पूरे दिन आपकी एनर्जी को बनाएं रखने का भी काम करेगी. मुंबई बेस्ड यूट्यूबर अल्पा मोदी ने इस हेल्दी स्मूदी की रेसिपी तैयार की है जिसे, उन्होंने फ्रेश स्ट्रॉबेरी, केला और कीवी डालकर बनाया है.
इस स्मूदी के साथ आप अपने दिन की शुरूआत कर सकते हैं, अब आपके पास अपना ब्रेकफास्ट मिस करने का कोई बहाना नहीं होगा, अगर आपको ऑफिस जाने की जल्दी भी हो तो भी आप इस स्मूदी को बोतल में बंद करके अपने साथ आराम से ले जा सकते है और इस स्मूदी को पी सकते हैं.