जानिए कैसे बदले अपना रूप और पाए ग्लैमरस लुक…

ग्लैमरस लुक के लिए इन दिनों युवा व वयस्क दोनों ही बहुत क्रेजी हैं। अपने रंग-रूप के लिए वे नए-नए स्टाइल अपना रहे हैं और अपने बालों की कलिरग भी करा रहें हैं। लेकिन हेयर कलर करवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। क्या हैं वो बातें, आइये जानें-

जानिए कैसे बदले अपना रूप और पाए ग्लैमरस लुक...

कलरिंग करवाते समय ध्यान दें कि कलर अच्छी क्वालिटी का हो, साथ ही कलर करने वाले को बालों की संरचना और कलर के विषय में पूरी जानकारी हो।

जानिए कैसे बदले अपना रूप और पाए ग्लैमरस लुक...
हेयर कलर करने से पहले त्वचा व आंखों का रंग जरूर देख लें। व्यक्ति की उम्र, चेहरे का रंग और प्रोफेशन का भी ख्याल रखें।
यदि आपकी रंगत गोरी है तो ब्लॉन्ड कलर्स यूज कर सकती हैं, जो इस समय सबसे ज्यादा फैशन में हैं। गोरी युवतियों पर कॉपर और लाल रंग से हाइलाइटिंग बहुत अच्छी लगती है। इसके अलावा कॉलेज गोइंग गर्ल्स फंकी कलर्स का भी प्रयोग कर सकती हैं, जैसे आधा ब्लॉन्ड और आधा रेड।

सेहतमंद त्वचा के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे…
गेहुंए रंग वाली युवतियों पर कॉपर कलर की हाइलाइटिंग बहुत फबती है। ऐसी रंगत वाली लड़कियां अगर पूरे बालों की कलरिंग चाहती हैं तो उन पर चेस्टनट या महोगनी की गहरी टोन ज्यादा सूट करेगी।
सांवली रंगत के लिए कुछ डीप जोन हाइलाइटिंग ज्यादा सूट करती है, जैसे पर्पल, रेड और रेड पैशन से हाइलाइटिंग।
हेयर कलरिंग के बाद कलरसेव शैंपू और कंडीशनर प्रयोग करें। धूप से बचाव के लिए बालों को स्कार्फ से ढकें व धूल से बचाएं।
यदि पहली बार कलर करवा रहीं हैं तो एलर्जी पैच व स्कैल्प टेस्ट जरूर करवा लें। कलर के लिए ब्रश व बाउल साफ हो।

LIVE TV