हुआ खुलासा , नोएडा में ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां, मई में 80 हजार से ज्यादा हुए चालान…

नोएडा में ड्राइवरों द्वारा ट्रैफिक नियम तोड़ने के आकड़ों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा मई के महीने में 79,200 ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया है और हर दिन ऐसे लगभग 2,500 केस सामने आते थे।

ट्रैफिक

बता दें की इस मामले को लेकर पुलिस  का कहना हैं की इन पर काटे गए चालान से 90 लाख से ज्यादा का पैसा जमा हो गया है। जहां ये आंकड़ा मार्च महीने से लगभग दोगुना है, जब 40,061 चालान काटे गए थे।लेकिन अप्रैल में 53,573 ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया था।

भारतीयों की पहली पसंद गोलगप्पों की कीमत दिल्ली में इस जगह है 750 रुपये, जानें क्या है खास

वहीं पुलिस ने बताया कि 1 मई से 31 मई तक 79,200 ड्राइवरों पर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत यातायात नियमों के उल्लंघन करने के लिए चालान जारी किए गए हैं।  जहां इसमें 2.51 करोड़ रुपये के कुल चालान जारी किए गए थे, जबकि 22,764 वाहनों के मालिकों द्वारा 91.86 लाख रुपये के चालान का ही भुगतान किया गया हैं।

 8,116 वाहन मालिकों ने सीधे तौर से पकड़े पर चालान जमा करवाया जबकि 14,648 वाहन चालकों ने ऑनलाइन के जरिए चालान का भुगतान किया। जहां इस साल 2.42 लाख ड्राइवरों पर 8.43 करोड़ के चालान जारी किए गए, जिनमें से केवल 2.64 करोड़ का चालान भरा गया है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी महीने में 43,001 ड्राइवरों पर 1.34 करोड़ के चालान जारी किए थे, जिसमें 32.28 लाख का चालान भरा गया। वहीं, जनवरी में 26,277 ड्राइवरों पर 92.73 लाख के चालान जारी किए थे, इसमें 32.28 लाख का चालान भरा गया हैं।

दरअसल ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जुर्माना वसूलने के आसान तरीके जैसे ई-वॉलेट, पेटीएम आदि शुरू होने से जुर्माने की वसूली में सुधार हुआ है। लेकिन वहीं वाहन के रजिस्ट्रेशन के समय फोन नंबर लेने की वजह से चालकों को चालान जारी करने में भी आसानी हुई है।

 

LIVE TV