हमारी जमीन का एक इंच भी कोई नहीं छीन सकता :शाह

 भारत और चीन में लम्बे वक्त से चल रहे विवाद के बीच गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है। केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह ने शानिवार (17-10-2020) को कहा कि, हमारी जमीन का एक इंच भी कोई नहीं छीन सकता। अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार अपने देश की धरती के हर इंच की सुरक्षा के लिए सतर्क है और कोई भी हम भारतीयों की जमीन पर अपना हक नहीं जमा सकता है।

आपको बता दें, शाह ने अपने अगोचर अंदाज से चेतवानी देते हुए कहा कि सरकार चीन के साथ लद्दाख में गतिरोध हल करने के लिए हर मुमकिन सैन्य और राजनीतिक तरीका अपनाएंगे। वहीं एक इंटरव्यू में जब गृहमंत्री अमित शाह से चीन को लेकर प्रशन पूछा गया, क्या चीन ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है? तो इस पर अमित शाह ने अपने जवाब में कहा कि, सरकार देश की संप्रभुता और सुरक्षा का संरक्षण करने के लिए नियंत्रित है।

LIVE TV