हकलाने का उड़ाती थी मजाक, इसलिए हस्बैंड ने दे डाली 8 लाख की सुपारी

husband_572440abdfdd4एजेंसी/ नई दिल्ली : दिल्ली में हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाओगे. इस मामले में एक मजाक हत्या की वजह बना. एक पत्नी को इसलिए मौत के घाट उतर दिया गया क्योकि वह अपने पति का मजाक उड़ाती थी. जानकारी के मुताबिक दिल्ली की मोनिका और ललित की पिछले साल 26 शादी हुई थी. लेकिन, शादी के डेढ़ साल के भीतर की बात-बात पर दोनों में विवाद होना शुरू हो गया. मोनिका के पति ललित को सबसे ज्यादा दिक्कत इस बात से थी की उसकी पत्नी उसके हकलाने का मजाक उड़ाती थी.

पति के मुताबिक गाड़ी से अपनी पत्नी और बेटी दिशा के साथ ससुराल जा रहा था. इसी दौरान मोनिका को किसी ने गोली मार दी. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने अगले ही दिन ललित को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. पहले तो वो अपने दिए गए बयान को बार-बार बदलता रहा था, लेकिन हर बार एक नई कहानी बताते-बताते वो खुद ही जाल में फंस गया. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो ललित ने पूरी वारदात कबूल कर ली.

ललित ने पुलिस को बताया कि उसने 8 लाख में अपनी ही पत्नी की सुपारी दी थी क्योंकि वो उसके मजाक से परेशान था. बतौर पेशगी उसने कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को 50 हजार रुपये भी दिए और मोनिका की हत्या की साजिश रची. इस वारदात में ललित की एक काफी पुरानी गर्लफ्रेंड या कहें उसका पहला प्यार भी कुछ हद तक शामिल थी. दोनों का प्लान ये था कि मोनिका को रास्ते से हटा कर वो सात फेरे ले लेंगे. आरोप है कि पुरानी प्रेमिका ने ही ललित को गन लाकर दी थी. पुलिस ने साहिल नाम के जिस आरोपी को इस कत्ल में पकड़ा वो भी ललित का दोस्त है, जबकि वारदात में शामिल दूसरा शख्स नाबालिग है.

LIVE TV