बहिष्कार की चेतावनी के बीच पीएम करेंगे ‘स्मार्ट सिटीज़ मिशन’ का उद्घाटन
नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पुणे में स्मार्ट सिटीज मिशन का उद्घाटन करेंगे| लेकिन भाजपा के अलावा सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने घोषणा की है कि वे पुणे में होने वाले इस समारोह का बहिष्कार करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालेवादी में शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यह उद्घाटन करेंगे।
राकांपा, कांग्रेस, शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के स्थानीय नेताओं ने भाजपा पर इस कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है और इसका बहिष्कार करने को कहा है|
पुणे नगर निगम की सत्ता पर काबिज राकांपा ने तो यहाँ तक कह दिया है कि इस कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र में महापौर को जगह नहीं दी गयी है| इसलिए पार्टी इस कार्यक्रम का विरोध करेगी और पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता समारोह में हिस्सा नहीं लेगा|
हालाँकि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णनवीस ने पुणे के महापौर से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने को कहा है। इस कार्यक्रम के तहत पहले चरण में चुने गए 20 शहरों में स्मार्ट सिटी योजनाओं का कार्यान्वयन भी आज से ही शुरू होगा|
कार्यक्रम की ख़ास बातें
- स्मार्ट सिटी मिशन की शुरुआत के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाएं, कायाकल्प एवं शहरी रूपांतरण के लिए अटल मिशन के अंतर्गत जल आपूर्ति परियोजनाएं, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स तथा खुले और हरियाली वाले स्थानों के विकास पर चर्चा होगी|
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘मेक योर सिटी स्मार्ट’ स्पर्धा का भी उद्घाटन करेंगे। इस स्पर्धा का उद्देश्य सड़कों, जंक्शनों व पार्कों को डिजाइन करने में नागरिकों को शामिल करना है।
- प्रधानमंत्री स्मार्ट नेट पोर्टल का भी उद्घाटन करेंगे। ये पोर्टल विभिन्न शहरी मिशनों के अंतर्गत आने वाले शहरों को अपने विचारों को साझा करने में सक्षम बनाएगा और विभिन्न मिशनों के कार्यान्वयन के दौरान उत्पन्न मसलों के समाधानों के स्रोत होगा।