स्पेनिश लीग : रियल मेड्रिड ने वालेंसिया को दी मात

मेड्रिड। स्पेनिश क्ल्ब रियल मेड्रिड ने शुरुआती मिनटों में विपक्षी टीम के खिलाड़ी के आत्मघाती गोल की मदद से यहां लीग के एक मुकाबले में वालेंसिया को 2-0 से हरा दिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, यहां सेंटियागो बेर्नव्यू स्टेडियम में खेले गए इस मैच के आठवें मिनट में ही मेजबान टीम का खाता खुल गया।

रियल मेड्रिड

रियल मेड्रिड को उस समय बढ़त मिल गई जब डेनी कारवाजल के पास पर गेंद को गोल से दूर करने के प्रयास में वालेंसिया के डिफेंडर डेनियल वास गेंद को अपने गोलपोस्ट में मार बैठे।

महाराष्ट्र सरकार देगी अपने कर्मचारियों को New Year Gift, बढ़ेगी सैलरी

मेजबान टीम को हाफटाइम तक 2-0 की बढ़त मिल सकती थी लेकिन ब्राजील के गोलकीपर नेटो ने गेरेथ बेल के एक शॉट का शानदार बचाव कर वालेंसिया के लिए बेहतरीन काम किया। दूसरे हाफ के बाद वालेंसिया के पास 54वें और फिर इसके 13 मिनट बाद गोल कर बराबरी का मौका था लेकिन मेहमान टीम दोनों ही अवसरों पर चूक गई।

भोपाल त्रासदी काण्ड से क्या है PM मोदी का रिश्ता, जिससे जा सकती है प्रधानमंत्री की कुर्सी!

रियल मेड्रिड ने इसके बाद 83वें मिनट में लुकास वाजक्वेज के गोल से अपनी बढ़त को 2-0 कर मैच जीत लिया। अक्टूबर के आखिर में सेंटियागो सोलारी का प्रमुख कोच बनने के बाद से रियल मेड्रिड का सभी प्रतिस्पर्धाओं में सात में से यह छठी जीत है।

रियल मेड्रिड स्पेनिश लीग अंकतालिका में 23 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। वालेंसिया 17 अंकों के साथ 13वें नंबर पर है।

LIVE TV