
नई दिल्ली। देश में 29 सितंबर से स्पेक्ट्रम की मेगा सेल शुरू होगी। टेलीकॉम विभाग ने इस स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए प्रस्ताव मांगे हैं। ये मेगा सेल देश की सबसे बड़ी नीलामी मानी जा रही है। इसके तहत 700 मेगाहर्ट्ज़ सहित सभी बैंड नीलाम किये जाएंगे।
सरकार ने इक्विटी का लॉक इन पीरियड भी घटाकर एक साल कर दिया है। जबकि स्पेक्ट्रम यूसेज चार्ज तीन फीसदी रखा है। 700 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम का पहली बार ऑक्शन होने के चलते सरकार को 5.66 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है।
टेलीकॉम कंपनियों को रहत देते हुए सरकार ने पेमेंट के 30 दिन के अंदर ही स्पेक्ट्रम देने की व्यवस्था की है। सरकार के नियमों के मुताबिक़ अगर कोई कंपनी स्पेक्ट्रम खरीदने के बाद पमेंट देने में देरी करती है तो उसे 9.3 प्रतिशत की दर से ब्याज देना होगा।
टेलीकॉम मिनिस्ट्री के अधिकारियों की मानें तो ये अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी होगी। इससे कंपनियों की सर्विस में सुधार आएगा। इसमें 700, 800, 900, 1800, 2100,2300, और 2500 मेगाहर्टज स्पेक्ट्रम होंगे।