दस के सिक्के को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल
नई दिल्ली। दस रूपए के सिक्के को भारतीय रिजर्व बैंक द्धारा बंद किये जाने की एक खबर सोशल मीडिया मे वायरल हो जानें से तमाम जगह अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। खबरों के मुताबिक बड़ी संख्या मे लोगो ने इन सिक्कों को लेने से साफ इंकार कर दिया है।
वहीं भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक प्रवक्ता अल्पना किल्लावाला ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा कि 10 रुपये का सिक्का न तो बंद हुआ है और न ही इसे बंद करने का कोई इरादा है।
आरबीआई प्रवक्ता ने कहा कि दस रुपये का सिक्का बंद होने के बारे में खबरें पूरी तरह निराधार और असत्य हैं। पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में इस तरह की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं कि 10 रुपये का सिक्का बंद हो गया है।जिसकी वजह से लोगो ने बाजारों तथा अन्य जगहों से इन सिक्को की जगह दूसरे नोटों की मांग करनी शुरू कर दी थी।जिसकी वजह से आम आदमी से लेकर दुकानदार तक परेशान हो गए थे।
ये अफवाहें वाट्सएप मैसेज के माध्यम से फैल रही हैं जिसके बाद ऐसी खबरें आयी हैं कि कुछ लोग दस रुपये का सिक्का स्वीकार नहीं कर रहे हैं। हालांकि रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि यह सिक्का बंद नहीं हुआ है।