
वाशिंगटन। अमेरिकी टेनिस सुपरस्टार सेरेना विलियम्स ने फ्लोरिडा के एक क्लीनिक में शुक्रवार रात को बच्ची को जन्म दिया। विलियम्स (35) और रेडिट के सह-संस्थापक उनके पति एलेक्सिस ओहानियन ने अपने घर में नए मेहमान का जोरदार स्वागत किया है।
23 बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं ने बीते महीने कहा था कि वह जनवरी में होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन के साथ कोर्ट पर वापसी का विचार कर रही हैं। पॉप स्टार बियोंसे नोल्स, स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल और सेरेना की बड़ी बहन वीनस विलियम्स ने सेरेना को मां बनने पर बधाई दी है।
VIDEO : द ग्रेट खली की शिष्या के दंगल ने WWE में मचाई खलबली
सेरेना और ओहानिया ने दिसम्बर में इटली के एक रेस्त्रां में सगाई की थी। इस जोड़ी ने हालांकि अभी तक अपनी शादी की तारीख का ऐलान नहीं किया है।
गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले सेरेना ने सोशल मीडिया एप पर एक फोटो साझा की थी। इसमें दिए संदेश में उन्होंने लिखा था, “20 सप्ताह।” लेकिन इसके बाद उन्होंने कहा था कि उनका अपने गर्भवती होने की खबर साझा करने का कोई इरादा नहीं था।
सेरेना का कहना था कि उन्होंने गलती से ‘स्नैपचैट’ में अपनी फोटो साझा की।
कोलंबो वनडे : टीम इंडिया की आतिशी पारी में उड़े श्रीलंका के परखच्चे, 168 रन से दी मात





