सड़क पर उलझे सुशांत सिंह राजपूत, जमकर की गाली गलौज
मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की फिल्मों से ज्यादा उनके विवाद सुर्खियों में रहते हैं. किसी न किसी विवाद में सुशांत घिरे ही रहते हैं. अब एक और विवाद उनके नाम हो गया है. सुशांत ने रोड पर ही झगड़ा शुरू कर दिया.
दरअसल सुशांत गुरुवार के दिन मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी से गुजर रहे थे और तभी फिल्मसिटी के गेट से थोड़ी ही दूर पर एक दूसरे कार ड्राइवर ने सुशांत की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए यू टर्न लेना चाहा.
ड्राइवर के मुताबिक, सुशांत ने उसके साथ गाली गलौज की, जिसके बाद आगे गाड़ी रोककर ड्राइवर ने भी सुशांत के साथ गाली गलौज की. इस शख्स ने सुशांत को काफी खरी खोटी सुनाई.
थोड़ी देर तक सुशांत सुनते रहे. कुछ देर बाद सुशांत की गाड़ी वहां से निकली और ये सब खत्म हुआ.
अभी तक सुशांत की तरफ से कोई भी रिएक्शन नहीं आया.
इससे पहले भी सुशांत का नाम कई विवादों में घिर चुका है. कुछ दिनों पहले सुशांत मीडिया से भी उलझ गए थे.
बीते दिनों ही सुशांत की फिल्म राबता रिलीज हुई थी.