स्वामी ने जेटली के बहाने मोदी पर साधा निशाना

सुब्रमण्‍यम स्वामीदिल्‍ली। पीएम मोदी से मिली नसीहत के बाद से ही मुखर मगर परोक्ष हमला बोलने वाले सुब्रमण्‍यम स्वामी ने शुक्रवार को सीधे सीधे सरकार के अच्छे दिन पर ही निशाना साध दिया। उन्होंने इशारों इशारों में सरकार के बेहतर विकास दर के दावे पर ही सवाल खड़े कर दिए। हालांकि शाम होते होते स्वामी ने अगले एक हफ्ते तक राम मंदिर, मैट्रिक्स सहित ई मामलों में व्यस्त रहने की बात करते हुए सोशल मीडिया में कम समय देने की बात कही।

प्रसिद्ध अमेरिकी अर्थशास्त्री रहे पॉल सैमुअल्सन की थ्योरी का जिक्र करते हुए उन्होंने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘अगर मैं इंडेक्स नंबर के सैमुअलसन-स्वामी थ्योरी को भारतीय जीडीपी की गणना या आरबीआई इंटरेस्ट रेट पर लागू करूं तो मीडिया चिल्लाने लगेगी कि ये पार्टी विरोधी गतिविधी है।’ हालांकि इसके कुछ घंटे बाद स्वामी ने एक हफ्ते तक अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए कहा कि इस दौरान वह कम ट्वीट करेंगे।

सुब्रमण्‍यम स्वामी ने कहा, अब कम ट्वीट करेंगे

गत दिनों वरिष्ठ नौकरशाहों की देशभक्ति पर सवाल खड़ा करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी को नसीहत दी थी। इसके अगले ही दिन से स्वामी का सुर बेहद मुखर है। पीएम मोदी की महज प्रचार पाने के लिए आरोप न लगाने की नसीहत के अगले ही दिन स्वामी ने ट्वीट के माध्यम से कहा था कि वह प्रचार के पीछे नहीं बल्कि प्रचार उनके पीछे भागता है।

उन्होंने ट्वीट किया अब उन्हें अपना ध्यान राम मंदिर, नेशनल हेराल्ड केस, स्वामी दयानंद सरस्वती की मंदिरों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त रखने वाली याचिकाओं की वकालत करना, एयरसेल, मैक्सिस और चेन्नई सुपर किंग पर बैन और दूसरे मामलों पर समय चाहिए। इसलिए वह एक हफ्ते तक कम ट्वीट करेंगे।

LIVE TV