सीतापुर में जिंदगी की जंग हारा बोरवेल में गिरा अनुज

REPORT-समी अहमद/सीतापुर

यूपी के सीतापुर के पट्टी गांव मे बोरवेल मे गिरा अनुज लगभग 36घंटे जिंदगी और मौत से लडता रहा।लेकिन वह इस संघर्ष मे जिंदगी की जंग हार गया। देर रात उसके शव को बोरवेल से बाहर निकाला गया।अनुज की मौत परिवार वालो के लिये ही नही बल्कि गांव वालो के साथ-साथ आस-पास के इलाके के लोगो के लिये कभी न भूलने वाली रात बन गई। रात करीब 9बजे SDRF के जवानो के साथ-साथ पुलिस और ग्रामीणो के द्वारा चलाया जा रहा सयुक्त अभियान पूरा हुआ।और परिवार वालो के साथ सभी की उम्मीदे टूट गई।

बोरवेल में गिरा अनुज

शव को बाहर निकालते ही SDRF के जवान अनुज के शव को आनन-फानन मे लेकर भागे और कुछ ही दूरी पर खड़ी एम्बुलेंश मे रख कर उसे जिला मुख्यालय के लिये रवाना किया।इस दौरान ग्रामीणो ने अनुज के शव को छीनने का भी प्रयास किया। ग्रामीण अनुज के शव को ले जाने नही देना चाह रहे थे।

सीतापुर में बोरवेल में गिरे अनुज के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उनका कहना था कि परिवार वालो को अनुज के शव को दिखाया जाये। लगभग 36घंटे तक चले इस रेस्क्यू अभियान के दौरान जिला प्रशासन की बडी लापरवाही देखने को मिली। जिसमे अभियान के शुरू होने से लेकर खत्म होने तक पोकलैंड मशीन की मांग SDRF के जवान करते रहे लेकिन पोकलैंड मशीन नही आ सकी।प्रशासन की इस लापरवाही से अनुज का परिवार ही नही बल्कि ग्रामीण भी आक्रोशीत थे।आज पोस्ट मार्टम के बाद अनुज का अंतिम संस्कार किया जायेगा।

LIVE TV