मध्य प्रदेश के होने वाले सीएम कमलवाथ को लेकर ऐसा क्या कह गए सलमान, सोशल मीडिया पर हुए वायरल
मुंबई। सोशल मीडिया पर बॉलीबुड के सेलेब्स तो अक्सर चर्चाओं में रहते ही हैं। लेकिन इस बार जो स्टार सोशल प्लैटफॉर्म पर धूम मचा रहा है उसका नाम है दंबग खान यानी सलमान खान। दरअसल, इन दिनों उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मध्यप्रदेश के होने वाले मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम लेते सुनाई दे रहे हैं। आइए जानते हैं सलमान ने कमलनाथ पर क्या कहा…
दरअसल, पिछले साल सलमान खान ने एक चैनल को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि यदि वे छिंदवाड़ा में होते तो कमलनाथ को वोट देते। अब जब कमलनाथ का नाम मध्यप्रदेश के होने वाले मुख्यमंत्री के तौर पर सामने आ गया है तो सलमान का ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
इंटरव्यू में सलमान खान ने एक सवाल के जवाब में कहा था, ”मैं मुबंई (बांद्रा) से आता हूं। मेरा संसदीय क्षेत्र बांद्रा है। एमपी और एमएलए प्रिया दत्त और बाबा सिद्दीकी हैं। मैं उन्हें वोट करता हूं। वो मेरे दोस्त हैं। वो यहां अच्छा काम कर रहे हैं।”
कुछ इन आदतों की वजह से टूटते हैं अच्छे खासे शादीशुदा रिश्ते, करें फर्क
आगे सलमान कहते हैं- ”अगर मैं कहीं और रहता तो मैं ये नहीं देखता कि वो कौन सी पार्टी से हैं। मेरे लिए ऐसा इंसान हो जो मेरे संसदीय क्षेत्र के लिए अच्छा काम करे। जैसे कि अगर मैं छिंदवाड़ा की बात करूं तो मैं कमलनाथ को वोट दूंगा। अगर मैं गोंदिया में हूं तो प्रफुल्ल पटेल को वोट दूंगा। ये मेरे दोस्त हैं।”
ओबामा ने किया ये असंवैधानिक काम, जिसे मानने को तैयार नहीं अमेरिकी न्यायाधीश…
बता दें कि मध्यप्रदेश की 230 सीटों में से कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत दर्ज की है। 11 दिसंबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद से कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनी और कमलनाथ को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया है। 17 दिसंबर को वो भोपाल के लाल परेड मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।