सारा हत्याकांड: सीबीआई ने डाला डेरा
फिरोजाबाद (उप्र)। सारा हत्याकांड की जांच के लिए सीबीआई ने एक बार फिर फिरोजाबाद जिले में दस्तक दी है। टीम ने सिरसागंज में डेरा डाल लिया है। सिरसागंज के एसओ चंद्रशेखर ने इसकी पुष्टि की है।
सारा हत्याकांड में आरोपी हैं पूर्व मंत्री का बेटा
पिछले साल नौ जुलाई को लखनऊ से दिल्ली जाते समय सिरसागंज क्षेत्र में हाईवे गुंजन रिसोर्ट के सामने सड़क हादसे में पूर्व मंत्री अमरमणि की पुत्रवधू सारा सिंह की मौत हो गई थी, जबकि पति अमनमणि को खरोंच तक नहीं आई थी।
बेटी की मौत की खबर पर मां सीमा सिंह परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचीं और शव को लखनऊ ले गई थीं। लखनऊ में सीमा की मौत को हत्या बताया गया, जिस पर बखेड़ा हो गया था।
वहीं पुलिस ने लखनऊ से आए एक फैक्स के आधार पर अमनमणि को एक अन्य मामले में हिरासत में ले लिया था। इसके बाद मां सीमा सिंह ने बेटी की मौत को हत्या बताते हुए मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी।
कई महीनों की भागदौड़ के बाद कुछ माह पूर्व मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई। लखनऊ और दिल्ली से सीबीआई टीम जिले में करीब चार बार आ चुकी है। सुबह एक बार फिर दिल्ली सीबीआई टीम जिले में आ गई है। दिल्ली की टीम डिप्टी एसपी संदीप मलिक के नेतृत्व में आई है।
टीम ने केवल थाना पुलिस को सूचना दी है। इसके बाद टीम सारा की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है।
सूत्रों के अनुसार, टीम नर्सिग प्लाजा होटल में ठहरी हुई है। रात्रि में भी टीम ने कई जगह इस मामले के संबंध में जानकारियां जुटाई हैं।