साईकिल सवार को बचाने के चक्कर मे कारो की आमने सामने टक्कर, दो की मौत

download (53)पीलीभीत की कोतवाली पूरनपुर में दो कारों के आमने सामने भिड़ जाने से महिला बच्चों समेत 13 लोग घायल हो गए ,जिनको सीएचसी पूरनपुर भर्ती कराया गया। इनमे 4 की हालत गम्भीर होने की वजह से जिला अस्प्ताल भर्ती करा दिया गया, मगर घायल साईकिल सवार दो लोगो का इलाज के दौरान मौत हो गई, दरअसल एक साईकिल सवार को बचाने में ये दुर्घटना हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है की ये लोग उत्तराखंड में स्थित माता पूर्णागिरि का दर्शन करने के लिए जा रहे थे। जनपद के पूरनपुर कोतवाली इलाके में स्थित चीनी मिल के पास हुई दुर्घटना ने क्षेत्रवासियों का दिल दहला दिया है, दरअसल साईकिल सवार को बचने के लिए एक कार जैसे ही दूसरी ओर गाड़ी मुड़ी, वैसे ही सामने तेजी से आ रही कार ने आमने सामने टककर मार दी,इस दुर्घटना में घायल महिला बच्चों व् पुरुष सहित लगभग 13 लोग शामिल है, जिन्हे पूरनपुर सीएचसी लाया गया, वही जिन 4 लोगो की हालत ज्यादा गम्भीर थी,उन घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, इस दुर्घटना में जो साईकिल सवार कार की चपेट में आये थे,उनकी जिला अस्पताल में भर्ती इलाज के दौरान दो लोगो की मौत हो गई, इस मामले में पुलिस दुर्घटना के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है, बताया जा रहा है की कार सवार घायल जिला लखीमपुर से उत्तराखंड में स्थित माँ पूर्णागिरि का दर्शन करने के लिए जा रहे थे।

LIVE TV