
सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. फिल्म की एडवांस ऑनलाइन बुकिंग बुक माय शो और पेटीएम जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर शुरू हो चुकी है.
यह जानकारी खुद सलमान खान ने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने कहा कि ‘मेरी फिल्म देखने के लिए पूरी फैमिली के साथ आना.’
सलमान के भाई सोहेल खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान कह रहे हैं, “आपको याद है ना कि हम ईद पर मिल रहे हैं? 5 जून. भारत की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.
जल्दी से अपने टिकट्स बुक कर लीजिए क्योंकि हम आपको अपनी फिल्म दिखाने के लिए बहुत उत्साहित हैं और अकेले नहीं फैमिली के साथ यानी पूरे परिवार और खानदान के साथ आना, भारत देखने के लिए”
मान लिया सरकार ने कि 2017-18 की बेरोजगारी दर 45 साल में सबसे ज्यादा है ! दिए आकड़ें …
सलमान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, ”हां भाई हम भी आएंगे और दूसरों को भी लाएंगे.” दूसरे यूजर ने लिखा ”सबके साथ आएंगे भइया जी मेरे हीरो.”
तीसरे यूजर ने कहा, ”भाईजान आपकी फिल्म के लिए किसी को इनविटेशन की जरूरत नहीं है. आपका नाम ही काफी है हाउस फुल करने के लिए.” एक और यूजर ने लिखा, ”हां भाई आपका ही इंतजार था.”
सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिल्म भारत के बारे में कहा था, ”इससे बड़ी और इंस्पायरिंग फिल्म और हमारी मिट्टी से जुड़ी फिल्म, मुझे नहीं लगता है कि अभी कुछ समय तक आएगी.
इसमें एक्शन है, कॉमेडी है, भारत की तरक्की है, भारत के साथ साथ भारत के किरदार की यात्रा है. मुझे नहीं लगता है इस फिल्म में किसी को कोई कमी देखने को मिलेगी या फिर कोई निराश होगा.”