
भागदौड़ भरी इस जिन्दगी में लोगों को अपना ख्याल नहीं रह जाता। नतीजतन बड़ी-बड़ी बीमारियां इंसान को अपनी गिरफ्त में लेने लगती हैं। आज हाई बीपी, शुगर, पीसीओडी, गैस-एसिडिटी, शरीर की सूजन, मोटापा जैसी हज़ारो बीमारियों से लोग परेशान हैं। अगर आप डॉकटरों के चक्कर लगा-लगा कर तंग आ चुके हैं। लेकिन अभी तक आपको ज्यादा आराम नहीं मिला हो तो परेशान न हों हमारे पास इन सभी बीमारियों का एक इलाज है।
सभी बीमारियों का एक इलाज
अगर हम आपको इन सभी बीमारियों का एक इलाज बताएं, जो प्राक्रतिक है और आसानी से घर पर किया जा सकता है। इसे नियमित रूप से पालन करने पर आप 100 प्रतिशत ठीक हो सकते हैं।
आज हम आपको हल्दी, अदरक और दालचीनी की ऐसी ड्रिंक बनाना सिखाएंगे, जिसे पीने से आपके शरीर की हर बीमारी ठीक हो जाएगी। हम आपको इसके फायदे बताने वाले हैं और साथ में इसकी विधि भी बताएंगे।
इस ड्रिंक को बनाने के लिये 1/2 चम्मच ताजा घिसी अदरक का जूस, 1/2 चम्मच हल्दी, 1 इंच दालचीनी का टुकड़ा और 400 एमएल पानी। गैस पर पानी उबलने के लिये रखें, फिर उसमें दालचीनी डालें और आंच को एक दम धीमा कर दें। फिर इसमें हल्दी और अदरक का जूस मिलाएं। 40 सेकेंड तक पकाएं और गैस बंद कर दें।
अब इसे छान कर ठंडा या गरम पियें। अच्छा होगा कि आप कच्ची हल्दी का यूज़ करें पर यदि वह नहीं मिलती है तो आप हल्दी पाउडर का यूज़ भी कर सकते हैं।
इस ड्रिंक को सुबह खाली पेट नाश्ते के पहले लेना होगा और फिर रात को सोने से पहले पीना होगा।
अब आइये जानते हैं इसके फायदे क्या-क्या हैं:
- यह प्राकृतिक चाय आपके खून से सारी गंदगी को बाहर निकालेगी और शरीर को हेल्दी और साफ बनाएगी ।
- इस हर्बल ड्रिंक में सूजन को कम करने की शक्ति होती है और यह माइग्रेन के सिरदर्द से राहत दिलाता है।
- यह घोल पेट में एसिड लेवल को कम करता है जिससे मतली नहीं आती। यह प्रेग्नेंट महिलाओं में मॉर्निंग सिकनेस को भी दूर करता है।
- यह प्राकृतिक ड्रिंक शरीर में ब्लैड शुगर लेवल को कंट्रोल करके रखता है और मधुमेह को ठीक करता है।
- अगर आपका पेट हमेशा भरा-भरा रहता है और उसमें गैस बनी रहती है तो आपको यह ड्रिंक जरुर पीना चाहिये। यह पेट के एसिड को बैलेंस करता है और अपच को दूर करता है।
- इसमें सूजन को कम करने की क्षमता होती है इसलिये इसको पीने से क्रैम्स दूर होते हैं।
- अगर आपको मोटापा है तो इस चाय को रोज सुबह खाली पेट और रात में डिनर के बाद पियें। इससे आपकी कैलोरी बर्न होगी तथा शरीर का मैटाबॉलिज्म इतना अच्छा हो जाएगा कि बिना मेहनत और डायटिंग किये ही वजन कम होने लगेगा।