सनी लियोनी के पति घर पर हुए उनकी इन आदतों से दुखी, कह डाला कि नहीं आता खाना बनाना….
इन दिनों लॉकडाउन की वजह से हर कोई घर पर ही बंद रह गया है. इसमें न केलव आम जनता फंसी है बल्कि बड़े -बड़े सितारे भी परेशान नजर आ रहे हैं. अब ऐसे ही बात करें सनी लियोनी की तो वो भी अपने पति और बच्चों के साथ घर पर बंद हैं और सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहतीं हैं. इसी कड़ी में अब उनके पति डेनियल वेबर भी शामिल हो गए हैं जिन्होंने हाल ही में एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो को देखकर आप भी अपनेआप को हंसे बिना रोक नहीं पाएंगे.
सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनके पति डेनियल प्लेकार्ड्स के साथ हैं। डेनियल बताते हैं कि सनी सुबह उठ जाती हैं वो बहुत अच्छा खाना बनाती हैं और हमेशा अच्छे तरीके से ड्रेसअप रहती हैं।
डेनियल जब ये सारी बातें बताते हैं उनके हाथ में जो प्लेकार्ड होता है वो इसके बिल्कुल उलट होता है, जिस पर लिखा है- ‘मेरी मदद करें। वो हमेशा सोती रहती है। वो बिल्कुल अच्छी कुक नहीं है। बहुत ही आलसी है। हमेशा पैजामे पहने होती है।’
https://www.instagram.com/p/B_LG3wuj3_9/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
डेनियल के वीडियो बनाने के दौरान सनी उनके पास से गुजरती हैं और उन्हें इसका बिल्कुल भी पता नहीं चलता। बाद में वीडियो शेयर करते हुए सनी लियोनी ने लिखा- ‘अभी ही देखा। डेनियल कल मैं तुम्हें बताती हूं। अब बदला लेने की बारी।’
सनी लियोनी ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो रोटियां और जलेबी बनाती नजर आईं। सनी रोटियां और जलेबी यूं नहीं बनाती दिख रही हैं वो इसके जरिए डांस मूव्स कर रही हैं। सनी का ये सिग्नेचर स्टेप्स है और इसके लिए उन्होंने रोटियां और जलेबी बनाने के तरीके से सहायता ली है। सनी कहती हैं, ‘मेरे सिग्नेचर डांस मूव्स, आप लोगों ने पहले जरूर देखें होंगे क्योंकि हर बार यह एक जैसे ही होते हैं।’