अभिनय कक्षाओं में नहीं सिखाया जा सकता : सनी देओल

मुंबई| राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता सनी देओल का कहना है कि अभिनय करने की कला व बारीकियां कक्षाओं में नहीं सीखी जा सकती और यह वास्तविक जीवन के अनुभवों व अवलोकन की बदौलत आता है। फिल्म ‘गदर-एक प्रेम कथा’ के अभिनेता सनी ने यहां आईएएनएस से कहा, “आप अभिनय सीख नहीं सकते..इसकी बारीकियां कक्षा में नहीं सीखी जा सकतीं। आप इसे ऑब्जर्वेशन, जीवन में प्रगति व अनुभवों से सीख सकते हैं।”

Sunny Deol

अभिनेता ने कहा कि जब स्टेज पर परफॉर्म करने की बात आती है तो कुछ तकनीकें सीखी जा सकती हैं, क्योंकि लाइव परफॉर्म के दौरान आपको एक निश्चित तरीके से अपनी आवाज और शारीरिक भाव-भंगिमाओं का इस्तेमाल करना पड़ता है।

Video : देखिए क्या किया ऐसा आधी रात में अमित शाह ने की लोगो की लग गई भीड़….

LIVE TV