सचिन ने सिंधुु, साक्षी, दीपा और गोपीचंद को भेंट की BMW CAR
हैदराबाद। क्रिकेट के बादशाह कहे जाने वाले और मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने रविवार को रियो ओलंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली पीवी सिंधूू व उनके कोच पुलेला गोपीचंद, पहलवान साक्षी मलिक और जिमनास्टिक में देश का सम्मान बढ़ाने वाली दीपा करमाकर को सम्मान स्वरूप एक-एक बीएमडब्ल्यू कार भेंट की।
सचिन तेंदुलकर 5 से 21 अगस्त तक ब्राजील के रियो में खेले गए ओलंपिक में खेलने गये भारतीय दल के ब्रांड एम्बेस्डर थे। ये लक्जरी कारें हैदराबाद डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष वी चामुंडेश्वरनाथ की ओर से दी गयीं थीं। भारत के लिए मेडल जीतने और सम्मान दिलाने वाली इन खिलाडि़यों को मास्टर ब्लास्टर ने पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी के एक कार्यक्रम में कार की चाबियां उनके हाथ में दीं।
सचिन ने अगले ओलंपिक में स्वर्ण की जताई आशा
रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु को लाल कलर की 320 डी बीएमडब्ल्यू कार भेंट की गयी तो वहीं उनके कोच गोपीचंद को सफेद कलर की बीएमडब्ल्यू एक्स 1 कार भेंट की गयी। वहीं पहलवान साक्षी और दीपा को नीले कलर की न्यू एक्स 1 कार भेंट की गयी। मार्केट में 320 डी कार की कीमत लगभग 37 लाख के आस पास है जबकि एक्स 1 कार की कीमत लगभग 30 लाख है।
सचिन ने इन खिलाडि़यों के साथ सेल्फी भी ली और रियो ओलंपिक में देश का मान बढ़ाने के लिए बधाई भी दी।
In company of champs who proved their mettle @Pvsindhu1 @SakshiMalik @DipaKarmakar & super coach #PullelaGopichand pic.twitter.com/s8uhKtEKjv
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 28, 2016
सचिन ने खिलाडि़यों से कहा कि मैने आपके सभी गेम बड़ी ही उत्सुकता से देखे। आपने देश की बहादुरी का पुरस्कार जीता है और पूरे देश को आप पर गर्व है। मै पूरे देश की तरफ से आप सब को बधाई दे रहा हूं। हमें आशा है कि आप अगले ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण जीतेंगे।