सचिन-“एक समय टैक्सी के किराए के लिए भी नहीं थे पैसे”
एजेंसी/मुंबई : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर देश के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब उनके पास स्टेशन से घर तक जाने के लिए किराए के पैसे भी नहीं थे. उस समय सचिन मुंबई की अंडर-15 टीम के लिए खेलते थे. इस महान क्रिकेटर ने मंगलवार को अपने जीवन से जुडी खट्टी मीठीं यादों को ताज़ा किया.
एक मोबाइल बैंकिंग सर्विस के लॉन्चिंग इवेंट में सचिन ने कहा, ”मैं उस वक्त केवल 12 साल का था जब मुंबई की अंडर-15 टीम में मेरा सिलेक्शन हुआ. इसे लेकर’मैं बहुत एक्साइटेड था.मैंने कुछ पैसे अपने पास रखे और टीम के साथ पुणे मैच खेलने चला गया.वहां 3 मैच होने थे. जब मेरी बैटिंग आई तो मैं सिर्फ 4 रन बनाकर रन आउट हो गया. मैं केवल 12 साल का था इसलिए उतना तेज नहीं दौड़ सका. मैं अपने इस प्रदर्शन से काफी दुखी था मैं ड्रेसिंग रूम में आकर रोने लगा.
उन्होंने कहा, ”इसके बाद मुझे बैटिंग का दूसरा मौका नहीं मिला क्योंकि वहां बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण मैच नहीं हुआ तो हम लोग फिल्म देखने और बाहर खाने चले गए. इसमें मेरे सारे पैसे खर्च हो गए. और जब हम ट्रेन से मुंबई पहुंचे तो मेरे पास पैसे नहीं थे. और मेरे हाथ में दो बड़े बैग थे. इसके बाद मुझे दादर स्टेशन से शिवाजी पार्क तक पैदल ही जाना पड़ा.