संजना सांघी का ऐड देखकर भड़कीं पूजा बेदी, कहा- यह देखना काफी भयानक
बॉलीवुड ऐक्ट्रिस संजना संजना सांघी इनदिनों अपने एक विज्ञापन को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रहा है. संजना इन दिनों लायंसगेट प्ले के एक विज्ञापन में नजर आ रही हैं, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि ये पुरुषों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने जैसे है |
इस ऐड को देखने के न सिर्फ सोशल मीडिया यूजर बल्कि स्टार्स भी काफी नाराज हैं। वहीं एक्ट्रेस पूजा बेदी भी संजना के विज्ञापन को लेकर आगबबूला हो गई हैं। उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक अपना रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस पूजा बेदी ने संजना साघी के इस विज्ञापन को पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा को बढ़ावा देने से जोड़ है।
इसके साथ ही पूजा ने अपने ट्वीट में स्मृति ईरानी और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को भी टैग किया है। पूजा के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं।
विज्ञापन में संजना सांघी और दूसरे अभिनेता को एक युगल के रूप में दिखाता है. वीडियो में संजना का को-स्टार ये जानने की कोशिश करता है कि स्ट्रीमिंग ऐप पर किस फिल्म को देखना है. संजना 8 बार उन्हें थप्पड़ मारती है और आखिर में वह उसे रोक देता है. फिर वह उसे बताती है कि वे सूची में आठवीं फिल्म देखेंगे |