श्रीनगर में दो घंटे में दो बार आतंकी हमला
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आज दो घंटे में दो आतंकी हमले हुए। इन हमलों में पुलिस बल को निशाना बनाया गया। श्रीनगर के जडिबल और तेंगपुरा में हुए इन हमलों में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया। आतंकियों से लोहा लेते हुए जडिबल में एक और तेंगपुरा में दो जवान शहीद हुए।
श्रीनगर में आतंक
Army, police & other agencies are fully prepared,won't let these terrorists succeed: Satish Dua, GOC 15 Corps on terror attacks in Srinagar
— ANI (@ANI) May 23, 2016
ज़डिबल में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला किया गया। यहां पर अचानक हमले से सभी लोग चौंक गए। बताया जा रहा है कि यहां पर हमला कर बंदूकधारी फरार हो गए।
वहीं तेंगपुरा इलाके में हुए आतंकी हमले में एक पुलिसवाला शहीद हो गया। जडिबल और तेंगपुरा के बीच पांच से सात किलोमीटर की दूरी है। बताया जा रहा है कि पुलिस स्टेशन और तंगपुरा में हमला सुरक्षा बलों की चुनौती है।
कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस स्टेशन पर हमले के दौरान धमाके की आवाजें भी सुनी गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब पुलिस वाले नाके पर चाय पी रहे थे तभी मोटरबाइक पर आए दो आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।