श्रद्धा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- करना चाहती हैं सिर्फ रोमांस…
मुंबई : एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपकमिंग फिल्म रॉक ऑन 2 के प्रमोशन में बिजी हैं. श्रद्धा पहली बार फरहान के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर कर रही हैं. जब से श्रद्धा ने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी तभी से उनके और फरहान के अफेयर की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं.
इससे पहले श्रद्धा ने कभी भी इस मामले में कुछ नहीं कहा. लेकिन रॉक ऑन 2 के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा ने अपने और फरहान के रिश्ते पर खुलकर बात की.
यह भी पढ़ें; किम ने एक घंटे के लिए किया 100 डॉलर का भुगतान
श्रद्धा का कहना है कि फरहान के साथ अफेयर की खबरें उन्हें परेशान करती हैं. उन्होंने कहा, ‘एक एक्टर के लिए ये खबरें हमारे करियर के लिए अच्छी नहीं होती. कभी-कभी मैं सोचती हूं कि कुछ जर्नलिस्ट्स सिर्फ एक्टर्स के लिंक-अप के बारे में क्यों लिखते हैं? मुझे लगता है कि ये बहुत ही गलत है.’
यह भी पढ़ें; अपने सपने को पूरा करने के लिए उर्वशी ने की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की तारीफ
श्रद्धा कपूर का दर्द
श्रद्धा ने कहा, ‘जब हम इंटरव्यू देते हैं, तो अपने काम और फिल्म के बारे में बात करते हैं. लेकिन इस दौरान अफेयर पर सवाल किए जाते हैं और फिर उसी को मसाला लगाकर पेश किया जाता है. जर्नलिस्ट को जिम्मेदारी से अपना काम करना चाहिए.’
श्रद्धा के मुताबिक, ‘आज तक उन्हें यह पता नहीं चल पाया कि आखिर एक्टर्स के अफेयर की अफवाहें कहां से आती हैं. इन अफवाहों पर उन्हें अपने फैन्स को सफाई देनी पड़ती है. ऐसी खबरें लिखने वाले जर्नलिस्ट को भी सोचना चाहिए कि हमारे घर पर भी पैरेंट्स हैं, जिन्हें जवाब देना होता है.’
श्रद्धा ने कहा कि वह अभी सिंगल हैं. वह सिर्फ अपने काम और फिल्मों के साथ रोमांस करना चाहती हैं.’
बीते दिनों फरहान ने भी इस मामले पर अपनी सफाई दी थी.
उन्होंने कहा कि ये सब अफवाहें हैं. उनके और श्रद्धा के बीच कुछ नहीं है.