
रिपोर्ट -:- अश्वनी बाजपेई
औरैया- सूबे में महिलाओं के साथ बढ़ रही घटनाओं में जहां पूरा देश स्तब्ध है वही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त हुए मुख्यमंत्री के आदेश के पालन में अब पुलिस कतई लापरवाही नही बरत रही है बल्कि अब तत्काल ही प्रभावी कार्यवाही करने से भी नही चूक रही है ।
ताजा मामला यूपी के औरैया जनपद का है जहां एक शॉपिंग मॉल में कार्यरत महिला कर्मचारी से एक युवक ने पहले तो छेड़खानी की बाद में महिला के विरोध पर असलहे के दम पर डराने का भी काम किया , महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजिकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
यूपी के औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में संचालित 1 india mall शॉपिंग मॉल में कार्यरत महिला कर्मचारी से एक युवक ने दिनांक 08 दिसंबर को माल में छेड़खानी की , छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को दबंग युवक ने लाइसेंसी असलहा दिखाकर भयभीत कर फरार हो गया , जिसकी सूचना महिला ने कोतवाली में की ।
सेना के जवान की ट्रेन से कटकर मौत, अयोध्या डोगरा रेजीमेंट सेंटर में ट्रेनिंग…
महिला की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा पंजिकृत कर लाइसेंसी असलहे के साथ युवक को भागते समय गिरफ्तार किया , आरोपी के पास से बरामद असलहे जिसमे रिवाल्वर व राइफल भी है जिनके निरस्तीकरण की भी कार्यवाही की जा रही है ।