अब सिर्फ दाढ़ी नहीं बनाइये, शेविंग क्रीम से चेहरा चमकाइये

शेविंग क्रीममेकअप करने के बाद चेहरा खूबसूरत लगने लगता है. अगर इस मेकअप को न हटाया जाए तो ये मुसीबत भी बन सकता है. मेकअप हटाने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन एक महिला अजीबोगरीब तरीके से मेकअप को साफ करती है. मारिया यगर ने अपने मेकअप रूटीन में शेविंग क्रीम को शामिल किया है.

मारिया एक ब्यूटी ब्लॉगर हैं. मारिया मेकअप को चेहरे से हटाने के लिए शेविंग फोम का इस्तेमाल करती हैं.

मारिया ने कहा कि हम बॉडी से बल हटाने के लिए जैल इस्तेमाल करते हैं. वैसे ही शेविंग क्रीम क्लींजर की तरह काम करता है.

मारिया ने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मारिया चेहरे पर जिलेट फ्यूज़न हायड्रा जैल लगाती हैं. उसके बाद तौलिये से चेहरे को साफ करती हैं. यह बहुत ही अच्छा है.

वीडियो पोस्ट करने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

शेविंग क्रीम का वीडियो

किसी ने लिखा है कि यह तरीका भी तुम्हारे बाकी के ब्यूटी आइडिया की तरह खतरनाक है. यह खतरनाक और स्किन के लिए सेंसिटिव भी है.

 

LIVE TV