शेखर की टीम के साथ ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ की शाम शानदार बनाएँगे अमित
मुंबई| सिंगर अमित त्रिवेदी ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ में गीतकार शेखर रावजियानी की टीम के सलाहकार बन गए हैं।
बयान के मुताबिक, खूबसूरत गीतों के लिए पहचाने जाने वाले अमित त्रिवेदी इस शो में शेखर की टीम के प्रतियोगियों का गायन कौशल सुधारने के लिए इसमें शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें; कुछ करने के लायक नहीं हैं परिणीति चोपड़ा, साक्षी मलिक ने किया रिप्लेस
शेखर रावजियानी की टीम
अमित त्रिवेदी ने कहा, “सभी की प्रतिभा बहुत अच्छी है। इतनी कम उम्र में वे बहुत अच्छा कर रहे हैं। मैंने कुछ बच्चों को सुना। वे असाधारण हैं और मुझे यकीन है कि इस उद्योग में उनका भविष्य उज्जवल है।”
यह भी पढ़ें; ‘बिग बॉस 10’ का धमाका, अब पता चलेगा पहले अंडा आया या मुर्गी
इस शो का प्रसारण टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होगा।