400 करोड़ के घोटाले में शीला दीक्षित से ACB ने पूछे 18 सवाल, केजरीवाल भी आरोपी

शीला दीक्षितनई दिल्ली। एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) की टीम ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से 400 करोड़ के पानी टैंक घोटाले मामले में 20 मिनट तक पूछताछ की। शीला ने एसीबी को पूछताछ के लिए खुद रविवार का वक्त दिया था।

शीला दीक्षित से पूछताछ

एसीबी ने शीला से पानी टैंक घोटाले मामले में 18 सवाल पूछे हैं। जिनका जवाब देने के लिए शीला ने तीन से चार दिन का वक्त मांगा है। शीला ने एसीबी से कहा, ‘मैं आज ही उत्तर प्रदेश से आई हुं और ये बात बहुत पुरानी हो चुकी है इसलिए मुझे सब कुछ याद करने के लिए तीन से चार दिन का वक्त चाहिए।’

आम आदमी पार्टी ने जून 2015 में शीला दीक्षित सरकार के शासनकाल साल 2012 में दिल्ली जल बोर्ड की ओर से 385 स्टेनसल पानी के टैंकर किराए पर लेने में अनियमितताओं की सच्चाई का पता लगाने के लिए कमेटी गठित की थी। बता दें इस मामले में अब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर मामले को दबाने का आरोप दर्ज है।

शीला दीक्षित का कहना है कि इस मामले में राजनीतिक साजिश भी हो सकती है, ये टैंकर आज भी चल रहे हैं। बहुत सी ऐसी डिटेल हैं जो मुझे अब याद नहीं है, इसलिए मैंने एसीबी से टाइम मांगा है।

LIVE TV