शाहिद और मीरा ने रखा नन्ही परी का नाम
मुंबई| एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने अपनी बेटी का नाम मीशा रखा है।
इस नाम से साफ झलकता है कि यह दोनों के नामों के संगम से बना है।
यह भी पढ़ें; सुशांत ने निभाया अब तक का सबसे बेहतरीन किरदार
शाहिद और मीरा के घर इस नन्ही परी का जन्म पिछले माह हुआ था और सोमवार को शाहिद ने अपने शुभचिंतकों तथा दोस्तों के साथ बेटी का नाम साझा किया।
यह भी पढ़ें; देखिए रॉकस्टार श्रद्धा की ‘उड़ जा रे’ परफॉरमेंस
शाहिद कपूर का ट्वीट
शाहिद ने ट्वीट किया, “मीशा कपूर ने पिता के लिए कहीं भी जाना असंभव कर दिया है। पिता के रूप में व्यस्त।”
शाहिद और मीरा की उम्र में 12 साल का अंतर है। उनकी शादी नई दिल्ली में पिछले साल सात जुलाई को हुई थी।