शाहरूख खान ने की PM मोदी की पहल की सराहना

shahrukh-khan-6-07113_571533cc1f8ceएजेंसी/ मुंबई : लोकप्रिय फिल्म अभिनेता शाहरूख खान ने केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट की सराहना की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी की बेहद अहम पहल है। इस पहल से राष्ट्र में रोजगार बढ़ेंगे। दरअसल शाहरूख खान ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण पहल है।

इससे विदेशी कंपनियां भारत आऐंगी। यह योजना भारत की धरती पर ही इन कंपनियों को उत्पाद तैयार करने में सहायता करती हैं। इससे रोजगारों का सृजन होता है और स्कील डेवलपमेंट भी बढ़ता है।

शाहरूख खान लोकप्रिय राजनेता और प्रमुख पार्टी की वरिष्ठ नेता शाइना एनसी की पुस्तक मूवर्स एंड मेकर्स के विमोचन के अवसर पर लोगों के बीच थे।

इस दौरान उन्होंने मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट की सराहना की। समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

LIVE TV