हो गया फाइनल, ‘बंधुआ’ के लिए बौने बनेंगे शाहरुख

शाहरुख खानमुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान जल्द ही डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म में नज़र आएंगे। इससे पहले खबरें थीं कि शाहरुख इस फिल्म को नहीं करेंगे लेकिन अब इस फिल्म पर डायरेक्टर ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। जी हां, पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म के नाम को लेकर भी काफी चर्चा हो रही थी लेकिन अब फिल्म के नाम का खुलासा हो गया है।

शाहरुख खान की फिल्म

इस फिल्म का नाम है ‘बंधुआ’ जो दिसम्बर 2016 में रिलीज़ होगी। फिल्म में शाहरुख ‘ड्वार्फ मैन’ की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे।

आपको बता दें कि अंग्रेजी में बंधुआ का मतलब ‘बांड’ होता है। डायरेक्टर के मुताबिक़, फिल्म की शूटिंग कभी भी शुरू हो सकती है।

आनंद एल राय ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि फिल्म के कैरेक्टर को बौना बनाया गया है। यह बिलकुल नया किरदार है। उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म की कहानी ‘राँझना’ और ‘तनु वेड्स मनु’ की तरह है।

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘रईस’ है जो जनवरी 2017 में रिलीज़ होगी, इस फिल्म को इम्तियाज़ अली खान ने डायरेक्ट किया है। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को शाहरुख के अपोजिट कास्ट किया गया है।

 

 

 

LIVE TV