ये 5 सितारे हैं बॉलीवुड के बादशाह, शोहरत में नहीं है कमी
नई दिल्ली। सिल्वर स्क्रीन की दुनिया का नाम आते ही पैसे और शोहरत की एक बड़ी इमेज सामने आती है। एक अंग्रेजी वेबसाइट वेल्थ रैप ने ऐसे ही भारत के कुछ अमीरों की लिस्ट बनाई है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के किंग माने जाने वाले शाहरुख खान नंबर वन पर छाए हुए हैं।
शाहरुख खान लिस्ट में नंबर वन
भले ही शाहरुख खान की पिछली दो फिल्में सुपरहिट नहीं रहीं, इसके बावजूद भी शाहरुख की इमेज पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। इस लिस्ट में शाहरुख टॉप पर छाए हुए हैं। आइए जानते हैं शाहरुख के बाद इस लिस्ट में और किसका नाम आता है-
शाहरुख खान
1992 में दीवाना फिल्म से डेब्यू करने वाले शाहरूख खान ने अपने कैरियर में अबतक 80 से ज्यादा फिल्में की हैं। 1980 में थियेटर से एक्टिंग शुरू करने वाले शाहरुख को कई फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुके हैं। वहीं 2005 में उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की कुल संपत्ति 600 मिलियन डॉलर (करीब 4000 करोड़ रुपए) की है।
शाहरुख एक्टिंग के साथ-साथ टेलीविजन प्रजेंटर, स्टेज परफॉर्मर और सोशल एक्टिविस्ट के रूप में भी सक्रिय हैं। उन्हें इंडिया का सबसे अमीर एक्टर माना जाता है।
अमिताभ बच्चन
इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन दूसरे नंबर पर हैं। अमिताभ की कुल संपत्ति 400 मिलियन डॉलर बताई गई है। अपने कैरियर में अमिताभ ने 180 से ज्यादा फिल्में की हैं। उन्होंने 1969 में कैरियर की शुरुआत ‘सात हिंदुस्तानी’ से की थी। उस फिल्म से उन्हें 82 हजार डॉलर (करीब 5.5 लाख रुपए) बतौर मेहनताना मिले थे।
अमिताभ बच्चन को तीन नेशनल फिल्म अवार्ड, 14 फिल्मफेयर अवार्ड और कई बड़े इंटरनेशनल अवार्ड मिल चुके हैं। अमिताभ को 1984 में पद्मश्री, 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण मिल चुका है।
सलमान खान
सल्लू भाई अपनी हर फिल्म के लिए 60 करोड़ चार्ज करते हैं। इसके अलावा वो फिल्म का प्रॉफिट भी शेयर करते हैं। वहीं बात करें उनकी कुल संपत्ति की तो उनके पास कुल 200 मिलियन डॉलर की संपत्ति है।
आमिर खान
वहीं आमिर खान अपनी हर फिल्म के लिए लगभग 50 करोड़ रुपए लेते हैं। इतना ही नहीं सत्यमेव जयते के लिए उन्होंने हर एपिसोड 2 करोड़ में किया था। वहीं अब उनके पास कुल संपत्ति 180 मिलियन डॉलर्स की है।
सैफ अली खान
इस लिस्ट में बॉलीवुड के नवाब को पांचवा स्थान मिला है। लिस्ट के मुताबिक नवाब के पास कुल 140 मिलियन डॉलर की संपत्ति है।