शानदार करियर: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी दिल्ली

nift_chennai_144_070314025044_570909df829aeएजेन्सी/

कॉलेज का नाम : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली
कॉलेज का विवरण : इस कॉलेज की स्थापना भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय ने स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सहयोग से 1986 में की थी. इसका उद्देश्‍य भारत के फैशन उद्योग को प्रोत्‍साहित करना था. बीते सालों में इस प्रमुख फैशन संस्‍थान ने इस क्षेत्र को रोहित बल, मनीष अरोड़ा, ऋतु बेरी और सब्‍यसाची मुखर्जी जैसी नामवर हस्तियां दी हैं जिन्‍होंने न सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्‍ट्रीय फैशन परिदृश्‍य पर भी अपनी छाप छोड़ी है. निफ्ट दिल्‍ली ने इंडिया टुडे-नीलसन बेस्‍ट कॉलेज सर्वे 2015 की फैशन रैंकिंग में पहला स्‍थान हासिल किया है.

देश भर में फैले अपने 15 कैंपस के साथ निफ्ट इस समय विभिन्‍न विशिष्‍ट कोर्सेज में ग्रेजुएशन और पोस्‍ट ग्रेजुएशन लेवल की 3,300 सीटें सालाना पेश करता है. प्रवेश परीक्षा के माध्‍यम से होने वाले एडमिशन अब आवेदक के प्रोग्राम या कोर्स चयन पर आधारित ऑनलाइन सीट आवंट प्रक्रिया अपनाने से आसान हो गए हैं.

संपर्क करें : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, हौज खास, गुलमोहर पार्क के सामने, नई दिल्ली
फोन: 011 – 26542100
ईमेल: nift.ho@nift.ac.in
वेबसाइट : www.nift.ac.in/delhi/index.html

इस कॉलेज में फैशन डिजाइन से संबंधित कोर्स सिखाए जाते हैं:

कोर्स का नाम : बैचलर ऑफ डिजाइन इन फैशन डिजाइन
डिग्री: बी.डिजाइन
अवधि: 4 साल
योग्यता : 12वीं पास, इंग्लिश अनिवार्य

कोर्स का नाम : बैचलर ऑफ डिजाइन इन टेक्सटाइल डिजाइन
डिग्री: बी.डिजाइन
अवधि: 4 साल
योग्यता : 12वीं पास, इंग्लिश अनिवार्य.

LIVE TV