अपराधी नहीं, सामाजिक कार्यकर्ता है बाहुबली शहाबुद्दीन
पटना| बिहार से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने शुक्रवार को पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का बचाव करते हुए कहा कि वह अपराधी नहीं, बल्कि एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
युवा राजद अध्यक्ष शैलेश ने सीवान के स्थानीय बाहुबली शहाबुद्दीन को ‘अपराधी’ के स्थान पर ‘समाजसेवी’ का दर्जा दिया है।
पटना उच्च न्यायालय ने सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को 11 साल कैद के बाद हाल ही में जमानत दे दी है। भागलपुर केंद्रीय कारागार से रिहा हुए शहाबुद्दीन इस समय सीवान में अपने घर पर हैं।
मंडल ने संवाददाताओं से कहा, “शहाबुद्दीन केवल सीवान में ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में मशहूर हैं। जनता ने उन्हें छह बार चुना। दो बार उन्हें विधायक के रूप में और चार बार सांसद के रूप में चुना गया।”
उन्होंने शहाबुद्दीन की रिहाई का मामला गैर जरूरी तरीके से उछालने को लेकर विपक्षी भाजपा और मीडिया की भी निंदा की।
मंडल ने कहा कि अदालत ने शहाबुद्दीन को जमानत दी है और इससे पहले भी उसी अदालत ने 300 लोगों की हत्या के मामले में रणवीर सेना के प्रमुख को जमानत दी थी। मारे गए लोगों में से ज्यादातर बिहार के गरीब, दलित और पिछड़ी जाति के लोग थे।
मंडल ने कहा कि शहाबुद्दीन की रिहाई का फैसला राज्य सरकार का नहीं था, इसलिए सत्तारूढ़ राजद-जद (यू) को इसके लिए दोष नहीं दिया जाना चाहिए।