वीवो ने पेश किया वाई21एल… जानिए खूबियां
वीवो मोबाइल कंपनी ने देश में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो वाई21एल लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन वाई सीरीज के वाई21 हैंडसेट का अपग्रेड वेरिएंट है। इसे कंपनी ने बजट स्मार्टफोन के तहत बाजार में उतारा है। इसे अपना बनाने के लिए आपको खर्च करने होंगे 7490 रुपए।
वीवो वाई21एल
वीवो वाई21एल में 4.5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (854×480 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस डुअल सिम हैंडसेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
मल्टी टास्किंग के लिए मौजूद है 1 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
वीवो वाई21एल हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित फन टच ओएस 2.5 पर चलेगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कैमरे के साथ फेस ब्यूटी, वाटरमार्क, एचडीआर, पनोरमा, वॉयस कैपचर और पाम कैपचर जैसे सॉफ्टवेयर फ़ीचर दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 2000 एमएएच की बैटरी।
इस 4जी स्मार्टफोन में वॉयस ओवर एलटीई फ़ीचर भी मौजूद है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में यूएसबी, वाई-फाई, ओटीजी और ब्लूटूथ भी शामिल हैं।
इसके अलावा हैंडसेट में एक्सेलेरोमीटर, फोटोसेंसिटिव सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक कंपास भी दिए गए हैं। इसका डाइमेंशन 130.7 X 66.4 X 9.2 मिलीमीटर है और वज़न 145 ग्राम।
कंपनी ने बताया है कि वीवो वाई21एल में स्मार्ट वेक और स्मार्ट क्लिक फ़ीचर मौजूद है। स्मार्ट क्लिक फ़ीचर की मदद से यूज़र सिर्फ वॉल्यूम कंट्रोल बटन को दबाकर कस्टमाइज़्ड फ़ीचर या ऐप्स तक पहुंच सकते हैं।
स्मार्ट वेक फ़ीचर की मदद से यूज़र बंद स्क्रीन पर सिर्फ “F” स्वाइप करके फेसबुक लॉन्च कर सकते हैं। “E” स्वाइप करने पर ब्राउज़र खुल जाएगा और “M” स्वाइप करने पर म्यूजिक प्ले हो जाएगा।