
नई दिल्ली: टीम इंडिया के विस्फोटक बैट्समैन विराट कोहली लाजवाब फ़ॉर्म का नजारा आईपीएल में दिखा चुके हैं। उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए भी लेकिन विराट आज भी एक ख्वाहिश दिल में दबाए बैठे हैं।
कोहली की इस चाहत को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फ़िटनेस कोच ने खुलासा किया है। कोच शंकर बसु कहते हैं कि विराट कोहली दुनिया का बेस्ट एथलीट बनने की ख़्वाहिश रखते हैं। उनका कहना है कि विराट ने अपनी फ़िटनेस पर बहुत मेहनत की है। उनकी फ़िटनेस का स्तर भी ज़बरदस्त है।
कोच शंकर बसु ने bcci.tv से बातचीत के दौरान बताया, “विराट दुनिया के बेस्ट एथलीट बनना चाहते हैं। सिर्फ़ फ़िटनेस के लिहाज़ से उनसे आगे दुनिया के कई खिलाड़ी हैं। लेकिन विराट चुनौतियों से नहीं डरते।”
फ़िटनेस कोच शंकर बसु भी कहते हैं कि विराट बहुत ही अनुशासित हैं। विराट ने अपनी ज़िन्दगी के तौर तरीकों में, अपने लाइफ़ स्टाइल में काफी बदलाव किये हैं।
शंकर बताते हैं कि पिछले छह महीने में विराट कोहली ने अपनी मांसपेशियों की स्ट्रेंथ, मास और पावर को बढ़ाने पर काफ़ी मेहनत की है और इसमें वो सफल भी हुए हैं।
विराट कोहली बिना अनाज खाए कर रहे मेहनत
विराट के साथ खेल चुके पूर्व क्रिकेटर सरनदीप सिंह बताते हैं, बेस्ट एथलीट बनने के लिए पिछले दो साल से विराट कोहली ग्लूटन फ़्री डाइट पर हैं। मतलब वो दो साल से अनाज, करी वगैरह नहीं खाते। वो उबला खाना खा रहे हैं।”
सरनदीप कहते हैं कि एक वक्त वो खुद को खाने से ज्यादा देर तक दूर नहीं रख सकते थे। पहले वह खूब बिरयानी खाते थे। लेकिन सरनदीप के मुताबिक ऐसा बदलाव उन्होंने किसी खिलाड़ी में नहीं देखा। वो ग्रिल्ड चिकन या ग्रील्ड मछली खाना पसंद करते हैं। शादी, पार्टियों में भी वो अपने खाने में बदलाव नहीं करते।”