विधान परिषद निर्वाचन 2022 को लेकर ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में विधानपरिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। ज़िला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया है कि विधानपरिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 में लखनऊ में 10 एवं उन्नाव में 17 मतदान केंद्र बनाये गये है। विधानपरिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 4018 है। जिसमे 2285 पुरूष मतदाता, 1733 महिला मतदाताओ द्वारा मतदान किया जाएगा। इस प्रकार उन्नाव में कुल 2642 और लखनऊ में कुल 1376 मतदाताओ द्वारा मतदान किया जाएगा।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी बूथों की निरंतर वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित किया जाए। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि उन्नाव में 194 और लखनऊ में 69 निरक्षर मतदाता है। जिसमे उन्नाव में 1 और लखनऊ में 7 निरक्षर मतदाताओ द्वारा सहयोगी के लिए आवेदन किया गया है। उन्होने बताया है कि पोलिंग पार्टियां लखनऊ में ज़िला पंचायत कार्यालय से और उन्नाव में उन्नाव कलेक्ट्रेट से रवाना की जाएगी। उन्होंने बताया कि 10 पोलिंग पार्टी लखनऊ से और 17 पोलिंग पार्टी उन्नाव से कुल 27 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन की प्रक्रिया को सुचारू व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने कर लिये लखनऊ जनपद में 5 जोनल और 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं उन्नाव जनपद में 6 जोनल और 17 सेक्टर मजिस्ट्रेकी तैनाती की गई है। साथ ही उन्नाव में 17और जनपद लखनऊ में 10 कुल 27 माइक्रो प्रेक्षको की तैनाती भी की गई है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि कल दिनाक 7 अप्रैल 2022 को शाम 4 बजे से चुनाव प्रचार पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही शराब बिक्री को भी कल शाम 4 बजे से 9 अप्रैल तक प्रतिबंधित किया गया है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि मा0 आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए बैगनी कलर के स्केच पेन के द्वारा ही मतदान किया जाएगा। किसी अन्य पेन या पेंसिल का प्रयोग करने से मतपत्र अमान्य हो जाएगा।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार के नाम के सामने जिसे आप अपनी पहली वरीयता देकर चुनना चाहते है किये गए वरीयता का क्रम चिन्हित स्तंभ में 1 अंक रखते हुए मत दे। यह 1 अंक केवल एक उम्मीदवार के सामने रखा जाएगा। वरीयता केवल अंक अर्थात 1,2 आदि अंक में ही दर्शाया जाए। मतपत्र में अपना नाम या कोई अन्य शब्द न लिखे नही तो मतपत्र अमान्य हो जाएगा।

दिनांक 9 अप्रैल 2022 को मतदान का समय सुबह 08:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक रहेगा। मतगणना दिनांक 12 अप्रैल 2022 को सुबह 08:00 बजे से शुरु हो जायेगी। समस्त पोलिंग पार्टी अपनी मत पेटियां कलेक्ट्रेट कक्ष संख्या 3 में बनाए गए स्ट्रांग रुम में जमा करेगी। इसी के साथ मतगणना भी कलेक्ट्रेट में ही होगी। बैठक में अपरजिलाधिकारी नगर (पूर्व) के0पी0 सिंह, अपरजिलाधिकारी (प्रशासन) अमरपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभय किशोर उपस्थित रहे।

LIVE TV