वर्ल्ड टी-20 अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 रनों से हराया

एजेंसी/india-vs-south-africa_landscape_1457811560वर्ल्ड टी-20 के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए अभ्यास मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 196 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। यह स्कोर खड़ा करने में दक्षिण अफ्रीका के 8 विकेट गिर गए।

इसके जवाब भारत ने भरपूर कोशिश करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर सिर्फ 192 रनों तक की पहुंच सकी। जवाबी पारी में महेन्द्र सिंह धोनी और युवराज सिंह ने मिलकर चार ओवरों तक 51 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन भारत को जीत नहीं दिला सके। इसके चलते भारत 4 रन से हार गया।

इस मैच में शिखर धवन ने सबसे अधिक 73 रन बनाए। इस मैच में सुरेश रैना ने 41 रन, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 31 रन, युवराज सिंह ने 16 रन, रोहित शर्मा ने 10 रन और विराट कोहली ने सिर्फ रन बनाए।

 
LIVE TV