एक्साइटेड साहिल को हुई कलाकारों की तुलना करने पर बेहद हैरानी

वरुण धवन के मित्रमुंबई| फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में वरुण धवन के मित्र की भूमिका निभाने वाले साहिल वैद ने मुख्य कलाकारों और चरित्र कलाकारों की तुलना पर हैरानी जताई है। उनका यह भी कहना है कि दोनों तरह के कलाकार अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाह करते हैं। साहिल ने यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें सहायक अभिनेता के तौर पर अपनी छवि बंध जाने का अंदेशा है, जिससे कि उन्हें मुख्य भूमिका के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, कहा, “मुझे नहीं समझ आता कि ऐसी तुलना ही क्यों होती है? बतौर कलाकार हम सभी अपनी भूमिकाओं में जान डालने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।”

रंगमंच की दुनिया से आने वाले साहिल ने कहा कि मंच पर प्रस्तुति के कारण उनमें किसी भी कलाकार के साथ काम करना का आत्मविश्वास आया। उन्होंने यह भी कहा कि थियेटर किसी भी कलाकार के लिए सीखने का बेहतरीन मंच है।

LIVE TV