नई तस्वीर में भी नहीं दिखा लीजा के बेटे का चेहरा, हाथ से छिपाती आईं नजर
मुंबई। एक्ट्रेस लीजा हेडन ने एक बार फिर अपने बेटे की तस्वीर शेयर की है। सोशल मीडिया पर लीजा काफी काफी एक्टिव रहती हैं। जन्म के बाद से सोशल मीडिया पर लीजा के बेटे की तस्वीर कई बार दिख चुकी है। यह चौथी तस्वीर है जो लीजा ने शेयर की है।
लीजा के बेटे का नाम जैक है। अबतक सोशल मीडिया पर शेयर की गई दो तस्वीरों में जैक अकेले दिखे थे। पहली तस्वीर और लीजा बेटे जैक और पति के साथ नजर आई थीं। वहीं चौथी तस्वीर में लीजा अकेली अपने बेटे के साथ दिखी हैं।
गोविंदा जी माफ करिए… आप फिट नहीं बैठे तो हटा दिया गया
इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह अपने बेटे के साथ सैर पर निकली हैं। इस तस्वीर में उन्होंने बेटे जैक को अपने स्टोल से मजबूती से बांध रखा है। इस तस्वीर को शेयर कते हुए उन्होंने लिखा है, ‘तुम्हारी मां होने से ज्यादा संतुष्टि और किसी भी चीज में नहीं है मेरे प्यारे बेटे।’
अमिताभ-संजीव कुमार की लीड एक्ट्रेस का हुआ निधन, कई हिट फिल्मों में आईं नजर
बता दें, लीजा ने सोशल मीडिया पर अबतक जैक की मुंह दिखाई नहीं की हैं। अबतक शेयर की गई किसी भी तस्वीर में जैक क पूरा चेहरा नहीं दिखा है। दूसरी तस्वीर में जैक का आधा चेहरा सामने आया था। वहीं तीसरी तस्वीर में वह पीठ के बल लेटे हुए दिखे थे।