अब सामने आया लश्कर का पोस्टर बॉय, हिट होने से पहले आर्मी ने मार गिराया
नई दिल्ली|लश्कर आतंकी अबू सराका नया पोस्टर बॉय बनकर उभरा है| लेकिन पाकिस्तान के लिए दुःख की खबर यह है कि इंडियन आर्मी ने इस पोस्टर बॉय को हिट होने से पहले ही ख़त्म कर दिया है|
दरअसल, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने कश्मीर में हुए उरी हमले की जिम्मेदारी ली है| लश्कर का दावा है कि उसने इस हमले में भारतीय सेना के 20 नहीं बल्कि 177 जवान मारे गये थे|
उरी हमले को अंजाम देने वाले एक आतंकी की याद में पाकिस्तान के पंजाब स्थित गुजरांवाला जिले में लश्कर एक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है| इसमें मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद भी शिरकत कर रहा है| इस बाबत सोशल मीडिया पर एक पोस्टर सर्कुलेट किया जा रहा है| इस पोस्टर में ही ये बातें कही गयी हैं|
लश्कर का दावा
इस पोस्टर में उर्दू में लिखा है कि लश्कर के मोहम्मद अनस उर्फ अबू सराका को कश्मीर के उरी में भारतीय कैंप पर हमले के दौरान ‘शहादत’ मि में साफ़ लिखा है कि शेर-ए- दिल जेहादी अनु सिरका मोहम्मद अनस के लिए नमाज में जमा हों, जिसने उरी ब्रिगेड कैंप पर हमला कर 177 हिंदू जवानों को नर्क भेजा|
लश्कर का यह दावा इस लिहाज से भी अहम है क्योंकि पाकिस्तान भारत में हुए किसी भी आतंकी हमले के लिए अपनी जमीन के इस्तेमाल होने की बात को हमेशा नकारता आया है| इससे पाकिस्तान सरकार की नाकामी और झूठ एक बार सबके सामने आ गया है|