हॉलीवुड के हिट डायरेक्टर संग ऋचा ने शरू की ‘लव सोनिया’
मुंबई | एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने डेविड वोमार्क की इंडो-अमेरिकी फिल्म ‘लव सोनिया’ की शूटिंग शुरू कर दी है। ऋचा ने कहा, “इस फिल्म के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। यह चुनौतीपूर्ण है और मैं इसे लेकर चिंतित हूं कि मैं इसका सामना कैसे करूंगी। लेकिन टीम बहुत अच्छी है और मैं सकारात्मक हूं।”
ऋचा चड्ढा की लव सोनिया
तबरेज नूरानी द्वारा निर्देशित ‘लव सोनिया’ में अनुभवी एक्टर अनुपम खेर भी लीड रोल में हैं। अनुपम खेर राजस्थान में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव सोनिया’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। डेविड वुमार्क की भारतीय-अमेरिकी निर्मित फिल्म के कुछ दृश्यों को यहां समोदे पैलेस में फिल्माया गया। वुमार्क ने इससे पहले ‘लाइफ ऑफ पाई’ बनाई थी।
अनुपम का ट्वीट
अनुपम ने ट्वीट में कहा, “भारत बेहद शानदार और सुंदर है। राजस्थान के समोदे पैलेस में ‘लव सोनिया’ की शूटिंग।” तबरेज नूरानी निर्देशित फिल्म में ऋचा चड्ढा भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में वैश्विक तौर पर मानव तस्करी की क्रूर वास्तविकताओं को दिखाया गया है।
डेविड वोमार्क ने ‘द हल्क’ और ‘जी.आई. जो: द राइज ऑफ कोबरा’ जैसी फिल्मों में कार्यकारी निर्माता के तौर पर काम किया है।
‘लव सोनिया’ में वैश्विक तौर पर मानव तस्करी की क्रूर वास्तविकताओं को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये ह्यूमन ट्रैफिकिंग के सब्जेक्ट पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के साथ-साथ लॉस एंजेलिस में भी होगी।
ऋचा को हुआ खुद पर गर्व
ऋचा ने कहा कि वह प्रतिभाशाली इंटरनेशनल टीम का हिस्सा बनने के लिए ‘सम्मानित’ महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म की स्टोरी पर विश्वास है यह सही कारणों के लिए बनी है।