लखीमपुर खीरी के ग्राम सेमरई में आज भीषण आग लगने से एक की मौत
लखीमपुर खीरी:ग्राम सेमरई में आज भीषण आग लगने से एक की मौत (5 वर्ष की बालिका) और लगभग 75 घर जल कर राख एक 24 वर्षीय महिला 72%जली अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, 15 बकरी 1 गाय 1 भैंस के साथ काफी मकान पूर्णतः नष्ट हो गए।