‘आज कुछ तूफानी’ करने में चली गयी जान

लखनऊ| कुछ नया और रोमांचक अहसास पाने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते| लेकिन कुछ नए और अलग रोमांच के लिए आत्महत्या कर लेना, आखिर ये कैसा पागलपन है?

उत्तर प्रदेश के कानुपर में एक छात्रा ने सिर्फ इस वजह से आत्महत्या कर ली क्योंकि ऐसा करना कुछ नया और रोमांचक काम था| उसके इस तरह से आत्महत्या कर लेने से पुलिस से लेकर परिजन तक सभी हैरानी मे हैं| इसके लिए छात्रा ने बाकायदा सुसाइड नोट भी लिखा है जो काफी चौंकाने वाला है|

रोमांच के लिए आत्महत्या

रोमांच के लिए आत्महत्या कर रही हूं

छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है, ‘मैंने ऐसा किया क्योंकि मैं इससे खुश हूं| मेरे अभिभावक सदा मेरे पास रहे हैं, उन्होंने मेरा हर तरह से ख्याल रखा है| लेकिन, मैं आत्महत्या कर रही हूं क्योंकि इसमें कुछ नया है जो मुझे रोमांचित करता है|’

हम आप को बता दें कि अनुष्का सिंह नाम की इस छात्रा ने बीते रविवार की रात अपने कमरे में फँसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी| अनुष्का के पिता इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं|

फिलहाल पुलिस अनुष्का की इस बचकानी हरकत के पीछे के कारणों को तलाशने में जुटी हुई है| पुलिस का कहना है कि इस मामले में वह पूछताछ करने के बाद ही तार्किक नतीजे पर पहुंच सकती है| वहीँ घरवालों का कहना है कि वह पढ़ने में काफी अच्छी थी और उन्हें उससे बहुत उम्मीदें थीं|

LIVE TV